प्रेमी के साथ गई भांजी ने मामा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से परेशान होकर कहा, कर लूंगी आत्महत्या

हसनपुर/ढबारसी(अमरोहा)। आईपीएस अधिकारी पर रिश्ते की भांजी ने प्रेम विवाह का विरोध किए जाने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया है। आत्महत्या करने की भी युवती बात कर रही है। रविवार को एक युवती का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी के साथ वायरल हो गया, जिसमें युवती कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है। वह बालिग है, लेकिन उसके मामा जो पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। वह उसको धमका रहे हैं। पुलिस ने उनके दबाव में उसकी ससुराल के सदस्यों को उठा लिया है। मेरी ससुराल पक्ष के लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। युवती ने अपने देवर व ननद का अपहरण करने का भी आरोप लगाया है। युवती ने अमरोहा के एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि वह उसके ससुराल के लोगों व उसके पति को सुरक्षा प्रदान करें। यदि उसके साथ कोई अनहोनी घटना हो गई तो वह पति के साथ आत्महत्या कर लेगी। जिसके लिए उसके मामा जो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हैं वह जिम्मेदार होंगे। युवती का प्रेमी हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील वर्मा का कहना है कि एक युवक ने अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई है। उसी के संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 13:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रेमी के साथ गई भांजी ने मामा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से परेशान होकर कहा, कर लूंगी आत्महत्या #CityStates #Moradabad #Niece #Police #IpsOfficer #Crime #Sambhal #SubahSamachar