NIFT 2023 Admission: एनआईएफटी के लिए दाखिला आवेदन सिर्फ 31 दिसंबर तक, परीक्षा पांच फरवरी को
NIFT 2023 Admission Registration: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) शनिवार, 31 दिसंबर को स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए निफ्ट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विंडो बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट- niftadmissions.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। लागू आवेदन शुल्क के अतिरिक्त 5,000 रुपये के विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण एक जनवरी, 2023 से आठ जनवरी, 2023 तक है। आवेदन पत्र को संपादित या अपडेट करने की विंडो नौ जनवरी, 2023 से 12 जनवरी, 2023 तक खुली रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:57 IST
NIFT 2023 Admission: एनआईएफटी के लिए दाखिला आवेदन सिर्फ 31 दिसंबर तक, परीक्षा पांच फरवरी को #Education #National #Nift #Nift2023 #Admission #NationalInstituteOfFashionTechnology #SubahSamachar