Balrampur News: समितियों के बाहर गुजर रही रात, फिर भी नहीं मिल रही खाद

बलरामपुर। धान और गन्ने की फसलों में टॉप ड्रेसिंग का समय है, ऐसे में यूरिया की किल्लत किसानों पर पहाड़ बनकर टूटी है। जिले के गैसड़ी, ललिया, रेहरा बाजार, उतरौला, गैड़ासबुजुर्ग और हरैया सतघरवा समेत कई क्षेत्रों में किसान समितियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन बमुश्किल कुछ ही बोरी खाद मिल पा रही है। हालात यह हैं कि किसान रातभर चारपाई डालकर लाइन में लगे रहते हैं, फिर भी खाली हाथ लौट रहे हैं। बुधवार को भी खाद को लेकर कई समितियों पर हंगामा हुआ।गैसड़ी क्षेत्र के किसान इस्तखार, रहीम, दिनेश और अशोक ने कहा कि समितियों पर हजारों किसान जुटते हैं, लेकिन सिर्फ 400-500 बोरी खाद का वितरण होता है। ऐसे में अधिकांश किसानों को वापस लौटना पड़ता है। निजी दुकानों पर खाद उपलब्ध नहीं है और समितियों का हाल ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है। किसानों का आरोप है कि समितियों और दुकानों पर खाद पूरी तरह पारदर्शी तरीके से नहीं बांटी जाती, जिससे संकट और गहरा जाता है। रेहरा बाजार क्षेत्र की साधन सहकारी समिति मुबारकपुर के बाहर मंगलवार रात ही किसान चारपाई डालकर लाइन में लग गए। उनका कहना था कि यदि सुबह देर से पहुंचे तो खाद मिलने की कोई उम्मीद नहीं रहती। ललिया की मथुरा बाजार समिति पर सुबह से किसानों की भीड़ लगी रही। सचिव ने किसानों को यह कहकर लौटा दिया कि आज खाद नहीं बंटेगी, जबकि गोदाम में स्टॉक मौजूद था। इससे नाराज किसानों ने समिति पर विरोध-प्रदर्शन किया और प्रशासन से तुरंत खाद उपलब्ध कराने की मांग की। गैड़ास बुजुर्ग की इटईरामपुर समिति पर हाल और भी बदतर रहा। वहां सुबह से महिलाएं और किसान बैठे रहे, लेकिन गोदाम का ताला ही नहीं खोला गया। महिलाओं ने गुस्से में कहा कि रोज-रोज भूखे-प्यासे बैठने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ता है।अधिकारियों ने समितियों का किया निरीक्षण खाद संकट को देखते हुए प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने ललिया क्षेत्र की अमवा और शिवपुरा समितियों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को पंक्ति में लगाकर ही वितरण करने के निर्देश दिए। अव्यवस्था रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। उतरौला में एसडीएम अभय सिंह ने खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से उनकी समस्याएं सुनीं और समिति प्रभारी को चेतावनी दी कि कालाबाजारी या अवैध वसूली की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी। हरैया सतघरवा में नायब तहसीलदार अभिनव सिंह चौहान ने समितियों का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से धैर्य रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और सभी को खाद उपलब्ध कराई जाएगी।किसान दिवस का बहिष्कार कर किसानों ने किया प्रदर्शन विकास भवन सभागार में किसान दिवस भी यूरिया किल्लत से आयोजित नहीं हो सका। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र मिश्र ने कहा कि खाद की किल्लत है और प्रशासन गलतबयानी कर रहा है। अधिकारियों के व्यवहार को भी निशाने पर लिया। इस दौरान अधिकारियों ने बैठक की खानापूर्ति की। किसानों ने विकास भवन सभागार के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया। खाद वितरण की बेहतर व्यवस्था किए जाने की मांग की। साथ ही किसानों से जुड़ी अन्य मांगे भी रखीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: समितियों के बाहर गुजर रही रात, फिर भी नहीं मिल रही खाद #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar