Uttarakhand: वित्त आयोग की टीम से मिले निकाय व पंचायतों के प्रतिनिधि, बोले-सफाई और आपदा के लिए ग्रांट बढ़े
16वें वित्त आयोग की टीम सोमवार शाम प्रदेश के नगर निकाय व पंचायतों के प्रतिनिधियों से रूबरू हुई। टीम ने उनके अनुभव जानने के साथ ही उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं और जरूरतें भी पूछी। ज्यादातर निकायों ने शहरों में स्वच्छता को मजबूत बनाने के लिए अधिक बजट की मांग की। वहीं पंचायतों के प्रतिनिधियों ने स्वच्छता के साथ ही आपदा के लिए भी बजट की मांग रखी।आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में नगर निकायों, त्रिस्तरीय पंयायत प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया। बैठक में आठ नगर निकाय प्रमुखों ने आयोग के सामने अपने प्रस्ताव रखे। निकाय प्रमुखों ने उत्तराखंड में तीर्थाटन और पयर्टन गतिविधियों को देखते हुए पार्किंग, साफ सफाई, सीवरेज जैसे मद में अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने की मांग उठाई। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने आयोग के सामने बजट आवंटन में क्षेत्रफल को मुख्य आधार बनाने की पैरवी की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 09:33 IST
Uttarakhand: वित्त आयोग की टीम से मिले निकाय व पंचायतों के प्रतिनिधि, बोले-सफाई और आपदा के लिए ग्रांट बढ़े #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Nikay #FinanceCommission #SubahSamachar