Atul Subhash Case: मां और बच्चे के साथ एसपी कार्यालय पहुंची निकिता सिंघानिया, 10 दिन पहले मिल चुकी है जमानत

देश के बहुचर्चित सुसाइड केस अतुल सुभाष मोदी प्रकरण में बृहस्पतिवार को पत्नी निकिता सिंघानिया एसपी कार्यालय पहुंची। इस दौरान उसकी मां और बच्चा भी था। मां व बेटी दोनों ने काले रंग का मास्क लगा रखा था। इस दौरान सभी मीडिया से बचते रहे। निकिता करीब 11:15 बजे एसपी कार्यालय पहुंची। उस वक्त एसपी कार्यालय में नहीं थे। कार्यालय में सिर्फ सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव मौजूद थे। उन्होंने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। बता दें कि अतुल सुभाष मोदी प्रकरण में बंगलुरू जेल में बंद निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया को वहां की अदालत से 10 दिन पहले जमानत मिल चुकी है। बच्चे की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बच्चे को पेश करने के लिए कहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2025, 00:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Atul Subhash Case: मां और बच्चे के साथ एसपी कार्यालय पहुंची निकिता सिंघानिया, 10 दिन पहले मिल चुकी है जमानत #CityStates #Jaunpur #Varanasi #AtulSubhashCase #JaunpurNews #JaunpurPolice #CrimeNews #SubahSamachar