निक्की हत्याकांड : पिता ने कहा- विपिन के घर पर चले बुलडोजर
ग्रेटर नोएडा।निक्की के पिता सत्यवीर का कहना है कि विपिन को कड़ी सजा मिलनी चाहिए नहीं तो उसके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए। यहां बाबा की सरकार है। जिस तरह से विपिन से मुठभेड़ हुई है उसी तरह से अन्य आरोपियों से भी होनी चाहिए। अगर आरोपियों को कड़ी सजा नहीं मिलेगी तो पुलिस अधिकारियों के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठेंगे। वहीं, अन्य परिजनों ने आरोप लगाया कि सत्यवीर ने हाल ही में मर्सिडीज कार खरीदी थी जिस पर विपिन की नजर थी। विपिन मर्सिडीज की भी मांग कर रहा था। ब्यूरो--------------सोशल मीडिया पर पूरे दिन छाया रहा मुद्दाहत्या का मामला रविवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर छाया रहा। ग्रेटर नोएडा हैशटैग पर पूरे दिन ट्रेंड करता रहा। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही, मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की। पूरे दिन एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लोगों ने पोस्ट कर पीड़िता के हक में आवाज उठाई। साथ ही, दहेज हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि ग्रेटर नोएडा से आया दहेज हत्या का समाचार बेहद दर्दनाक है। घोर निंदनीय है। दहेज लालच का दूसरा नाम है और नारी के साथ भेदभाव का सबसे वीभत्स रूप भी। इसकी जड़ में नारी को दोयम दर्जे का मानने की सामंती सोच सक्रिय होती है। इस सोच को बदलने के लिए सरकार से लेकर समाज तक को अति सक्रिय होकर सकारात्मक वातावरण बनाना पड़ेगा। हत्या करने वाले ऐसे लोगों ने स्वयं अपने लिए एक ऐसी सजा को चुना है जिसमें उनके साथ परिवार के निर्दोष लोग भी सारा जीवन मानसिक सजा को भुगतने का दंश झेलेंगे। अधिवक्ता आशुतोष श्रीवास्तव ने एक्स पर लिखा कि हम निक्की के लिए न्याय की माग करते हैं और प्रशासन से अपील करते हैं कि चार्जशीट शीघ्र दाखिल कर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। साथ ही, गवाहों की सुरक्षा और पीड़ित परिवार को समुचित सहायता मिले। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ---------एक लड़की से अवैध संबंध का वीडियो वायरलविपिन के एक लड़की से अवैध संबंध को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो 2024 का बताया जा रहा है। आरोप है कि विपिन कार में एक लड़की के साथ पकड़ा गया था। कुछ लोग उसके साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार में एक लड़की बैठी है। कार के बाहर मौजूद लोग आरोपी का कॉलर पकड़कर माफी मंगवा रहे हैं। हालांकि, वीडियो के बारे में परिजनों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस घटना बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:48 IST
निक्की हत्याकांड : पिता ने कहा- विपिन के घर पर चले बुलडोजर #NikkiMurderCase:FatherSaid-BulldozersWereRunOnVipin'sHouse #SubahSamachar