Nikki Murder Case: 'मां को थप्पड़ मारा... कुछ डालकर लगा दी आग', मासूम बेटे ने बताया सच; बहन ने बताई पूरी कहानी

ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या का शिकार हुई निक्की का पांच साल का बेटा अब नाना के घर आ गया है। उसका कहना है कि पिता ने मां पर कुछ डालकर थप्पड़ मारा फिर लाइटर से आग लगा दी। पिता ने उसे भी थप्पड़ मारकर नीचे भेज दिया। रविवार को उसकी निगाह भीड़ के बीच मां को तलाश रही थी लेकिन भीड़ से केवल सहानुभूति मिल रही थी। वहीं, बड़ी बहन कंचन को दर्द है कि वह उसी घर में थी लेकिन बहन को बचा नहीं सकी। बचपन से हर कदम पर साथ देने वाले पिता भी टूट चुके हैं। रोते-रोते उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई के लिए हर हद पार करने को तैयार हैं। इधर, कंचन निक्की की जेठानी है। घटना के समय वह घर पर थी लेकिन बीमार होने के कारण आराम कर रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nikki Murder Case: 'मां को थप्पड़ मारा... कुछ डालकर लगा दी आग', मासूम बेटे ने बताया सच; बहन ने बताई पूरी कहानी #CityStates #Noida #UttarPradesh #NikkiMurderCaseGreaterNoida #SubahSamachar