Nikki Murder Case: घटना के समय पति-ससुर थे बाहर, कंचन ने वीडियो बना दुनिया को दिखाया आधा सच; नए Video में दावा

गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में पत्नी की जलाकर हत्या करने के मामले में मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी पति विपिन भाटी का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि घटना के वक्त विपिन और उसके पिता घर के बाहर थे। ऐसे में जो आदमी घर के बाहर थे। वह कैसे आग लगा सकते हैं सोशल मीडिया पर वायरल 59 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि विपिन के घर के पास एक सफेद रंग की कार खड़ी है। उसके पास दावा किया जा रहा कि विपिन और उसके पिता मौजूद हैं ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 08:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nikki Murder Case: घटना के समय पति-ससुर थे बाहर, कंचन ने वीडियो बना दुनिया को दिखाया आधा सच; नए Video में दावा #CityStates #Noida #UttarPradesh #NikkiMurderCaseGreaterNoida #SubahSamachar