निक्की हत्याकांड: पेनड्राइव और डॉक्टर के बयान से बच जाएगा विपिन का परिवार! पहली बार सामने आया अस्पताल का मेमो

निक्की हत्याकांड के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। निक्की की बहन कंचन ने बताया कि घटना के बाद वह बेहोश हो गई थी। निक्की का मोबाइल कहां है, उसे नहीं मालूम है। निक्की के पास पेन ड्राइव के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है। निक्की व उसकी बहन और सिर्फ फोन उपयोग करती है। उनके पास कोई लैपटॉप और पेन ड्राइव नहीं थी। घटना के बाद से मनगढ़ंत कहानी बनाकर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है। वह सभी से अपील करती है कि निक्की और उसके परिवार को न्याय दिलाने में मदद करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




निक्की हत्याकांड: पेनड्राइव और डॉक्टर के बयान से बच जाएगा विपिन का परिवार! पहली बार सामने आया अस्पताल का मेमो #CityStates #Noida #NoidaPolice #Murder #CrimeInNoida #SubahSamachar