निक्की हत्याकांड : पत्नी और भाभी के इंस्टाग्राम चलाने से नाखुश था आरोपी विपिन, आए दिन होती थी लड़ाई

घर में निक्की के बुटीक व भाभी कंचन के ब्यूटी पार्लर चलाने से विपिन नाखुश था। साथ ही, उसे दोनों बहनों का इंस्टाग्राम चलाना भी पसंद नहीं था। आरोपी आए दिन निक्की से लड़ता था। विपिन के फरार होने के बाद पुलिस ने आरोपी के परिजनों को कोतवाली बुलाया था। खानपुर गांव निवासी सोनू भाटी ने बताया कि गांव में रहने वाले एक दोस्त की मौसी का बेटी विपिन है। इस कारण विपिन दूर के रिश्ते में उनका भतीजा है। परिवार का काम अच्छा चलता है। विपिन का बड़ा भाई रोहित एक कंपनी में कार चलवाता है जबकि विपिन पिता के साथ दुकान पर बैठता है। लड़ाई बुटीक खुलवाने को लेकर है। मां दया और विपिन के निक्की से मारपीट की लेकिन जो वीडियो वायरल हो रही है वह पिछले साल नवंबर की है। इसके बाद समझौते को लेकर पंचायत हुई थी। बुटीक बंद हो गया था। मारपीट की पुरानी वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली गई है। इस बार भी बुटीक खुलवाने को लेकर निक्की व कंचन ने योजना बनाई थी। निक्की ने खुद ही थिनर डाला था। घटना के समय विपिन और पिता घर के बाहर नीचे थे। मां दया दूध लेने के लिए गई थी जबकि रोहित काम से गया था। भद्दी टिप्पणियां करते थे लोग सोनू का आरोप है कि दोनों के इंस्टाग्राम चलाने पर समाज के लोग भद्दी टिप्पणियां करते थे। दोनों बहनों को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था। इस कारण आए दिन कंचन मेकओवर नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील बनाने के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट करती थी। इस पर आने वाली भद्दी टिप्पणियों को लेकर भी विवाद होता था। निक्की के भाई की शादी पाली पल्ली गांव में हुई थी। उसने दूसरे समुदाय की युवती के चक्कर में अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। विपिन के पिता ने इसका फैसला कराया था जिसमें 35 लाख रुपये में समझौता हुआ था। इस दौरान विपिन के पिता ने रिश्तेदारी निभाने के लिए 35 लाख रुपये देने की हामी भरी थी। यह लड़ाई इन पैसों को लेकर थी। विपिन के पिता पर पैसा देने का दबाव बनाया जा रहा था। एक लड़की से अवैध संबंध का वीडियो वायरल विपिन के एक लड़की से अवैध संबंध को लेकर सोशल मीडिया पर वर्ष 2024 का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि विपिन कार में एक लड़की के साथ पकड़ा गया था। कुछ लोग उसके साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार में एक लड़की बैठी है। कार के बाहर मौजूद लोग आरोपी का कॉलर पकड़कर माफी मंगवा रहे हैं। हालांकि, वीडियो के बारे में परिजनों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस घटना बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




निक्की हत्याकांड : पत्नी और भाभी के इंस्टाग्राम चलाने से नाखुश था आरोपी विपिन, आए दिन होती थी लड़ाई #CityStates #DelhiNcr #Noida #NikkiMurder #SubahSamachar