Moradabad News: पीतल कारखाने में तमंचे और कारतूस बनाते नौ गिरफ्तार
मुरादाबाद। पीतल कारखाने की आड़ में अवैध शस्त्र फैक्टरी चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर तमंचे, कारतूस, बंदूक और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। शहर के तीन गिरोह मिलकर इस काले धंधे को अंजाम दे रहे थे। मझोला क्षेत्र स्थित कारखाने में तमंचे तो मुगलपुरा क्षेत्र स्थित कारखाने में कारतूस बनाए जा रहे थे। एसपी सिटी कुमार रण विजयसिंह ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस व गलशहीद थाने की पुलिस ने मझोला क्षेत्र के तारीख नगर में जाकिर के मकान में तमंचे बनाए जाने की सूचना पर छापा मारा। जाकिर ने अपने मकान के एक हिस्से में पीतल का कारखाना खोल रखा था, जिसकी आड़ में तमंचे बनाए जा रहे थे। टीमों ने घेराबंदी कर कारखाने को घेर लिया और मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से सिविल लाइंस के हिमगिरी कॉलोनी निवासी अंकित, मझोला के वसंत विहार निवासी अरुण, कटघर के मछरिया निवासी अंशुमन, मझोला के खुशहालपुर निवासी तुषार, मुगलपुरा के खोखरान निवासी जावेद, गलशहीद के सीधी सराय निवासी समीर, कटघर के करूला निवासी इदरीश, मझोला के तारीख नगर निवासी जाकिर, कटघर के रहत नगर निवासी रिजवान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इदरीश, रिजवान मिलकर जाकिर के तारीख नगर स्थित मकान में एक हिस्से में बने पीतल के कारखाने में तमंचे तैयार करते थे। इनके अलावा आरोपी जावेद अपने खोखरान स्थित मकान में बने पीतल के कारखाने में अपने साथियों के साथ कारतूस तैयार करता था। पुलिस ने दोनों जगह दबिश देकर सामान बरामद किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 02:46 IST
Moradabad News: पीतल कारखाने में तमंचे और कारतूस बनाते नौ गिरफ्तार #NineArrestedForMakingGunsAndCartridgesInABrassFactory #SubahSamachar