Meerut News: नौ जोड़े एक साथ विवाह के बंधन में बंधे
दर्पण समाज सेवा समिति के तत्वावधान में सिटी प्वाइंट में सामूहिक विवाह समारोह आयोजितसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। दर्पण समाज सेवा समिति के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को सिटी प्वाइंट में नौवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नौ नवदंपतियों ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। अतिथियों ने सभी नवविवाहितों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समिति की ओर से सभी कन्याओं को आवश्यक घरेलू सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया।मुख्य अतिथि सरधना विधायक अतुल प्रधान रहे। विशिष्ट अतिथियों में मोहम्मद शादाब खान, शाहरुख, आरिफ उर्फ बंटी, आगा अली शाह और दीपक शर्मा शामिल रहे। अध्यक्षता मुंत्याज अली और संचालन हकीम कलीम ने किया। समिति ने अतिथियों और समाजसेवियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।सामूहिक विवाह में हिना-जावेद, शबा-छोटे, नैना-रवि कुमार, हेमा-रविंद्र कुमार, काजल-रोहित कुमार, अफसाना-आशु, सानिया-शेरखान, अंजु-अमित कुमार और शायरा-सुहेल की शादी धार्मिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराई गई। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी एकता और भाईचारा मजबूत होता है। यह कार्यक्रम हिंदू-मुस्लिम सौहार्द का संदेश पूरे देश में देने वाला है। इस मौके पर मुश्ताक अंसारी, डॉ. हाशिम अली, शहाबुद्दीन पटवारी, साजिद अली, शौकीन अहमद बेताब, सलीम अल्वी, जाकिर, मनोज पाल, शाहवेज अंसारी, साबिर अंसारी, हारून, आबिद इदरीसी, शुएब, शादाब त्यागी, पूजा, सुहेल, आरती, हनीफ राणा रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 15:49 IST
Meerut News: नौ जोड़े एक साथ विवाह के बंधन में बंधे #NineCouplesTiedTheKnotTogether #SubahSamachar
