Kullu News: एक पटवार सर्किल के सहारे नौ पंचायतें

खराहल घाटी के ग्रामीणों को राजस्व के काम निपटाने में आ रहीं दिक्कतें20,000 की आबादी, लोगों को करना पड़ रहा है 25 किलोमीटर का सफरसंवाद न्यूज एजेंसीखराहल (कुल्लू)। जिला मुख्यालय के साथ सटी खराहल घाटी की नौ पंचायतों के हजारों ग्रामीणों के लिए महज एक पटवार सर्किल है। इस कारण ग्रामीणों को अपने राजस्व संबंधी कार्यों को निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि 50 सालों पहले खराहल घाटी एक ही पंचायत थी और जनसंख्या भी कम थी। वर्तमान में घाटी में नौ पंचायतें हैं। आबादी भी करीब 20,000 हो चुकी है। ऐसे में एक ही पटवार सर्किल न्योली में ग्रामीणों को राजस्व के काम करने के लिए आना पड़ता है। कई पंचायतों के ग्रामीणों को तो 25 किलोमीटर दूरी तय कर पहुंचना पड़ रहा है। घाटी के ग्रामीणों का कहना है कि अधिक क्षेत्र होने के कारण राजस्व कार्यों को करने में विलंब होता है। ग्रामीणों की मांग है कि खराहल पटवार सर्किल के अलावा दो और पटवार सर्किल बनाए जाएं। तीन पटवार सर्किल बनने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्राम पंचायत सेऊगी के पूर्व प्रधान चुनी लाल शर्मा, प्रधान प्रभा शर्मा, उपप्रधान चुनी लाल नेगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर ठाकुर ने कहा कि इतने बड़े क्षेत्र के लिए महज एक पटवार सर्किल होना न्याय संगत नहीं है। सरकार और प्रशासन से तमाम जनप्रतिनिधियों व घाटी के लोगों ने मांग की है कि खराहल क्षेत्र में तीन पटवार सर्किल बनाए जाएं। इससे ग्रामीणों के राजस्व संबंधी कार्य समय पर होंगे। कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उत्तम शर्मा ने कहा कि इस मांग को लेकर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: एक पटवार सर्किल के सहारे नौ पंचायतें #NinePanchayatsWithTheHelpOfOnePatwarCircle #SubahSamachar