Chamba News: पुखरी खंड में भरे जाएंगे आशा कार्यकर्ताओं के नौ पद
चंबा। स्वास्थ्य खंड पुखरी के तहत आशा वर्करों के नौ रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं। विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) पुखरी के कार्यालय में 20 नवंबर शाम 5:00 बजे तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। नौ पदों में ग्राम पंचायत पंजोह के तहत चमडोली, ग्राम पंचायत चंडी के बडोह, ग्राम पंचायत औड्डा बारी के ऑडा, ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट के ठुंडू बजाह, ग्राम पंचायत कैला के करंगड़ बसंदरी, ग्राम पंचायत जडेरा के कैगा, ग्राम पंचायत घघरौता के भलौठ, ग्राम पंचायत चंबी के धार, ग्राम पंचायत प्रोथा के हेंठा में आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। नियुक्ति को लेकर नियम व शर्तों के तहत आवेदनकर्ता वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए। साथ में प्रमाणपत्र की प्रति भी अनिवार्य होगी। शादीशुदा-विधवा-तलाकशुदा या अलग रह रही महिला को प्राथमिकता दी जाएगी। आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदनकर्ता स्थानीय भाषा बोलने में निपुण हो। शहरी आशा के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास तथा ग्रामीण आशा के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है। अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की प्रति भी साथ में संलग्न करे। आवेदनकर्ता को अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, दसवीं-आठवीं का प्रमाणपत्र,चरित्र प्रमाणपत्र की प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ सहित अपने आवेदन प्रस्तुत करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:03 IST
Chamba News: पुखरी खंड में भरे जाएंगे आशा कार्यकर्ताओं के नौ पद #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar
