Noida News: नौ वर्षीय आरन्या सक्सेना ने कराटे में जीता स्वर्ण
संवाद न्यूज एजेंसीनोएडा। सेक्टर-26 की नौ वर्षीय आरन्या सक्सेना ने अपने पहले ही टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह उपलब्धि 5वीं इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप में हासिल की, जिसमें देशभर से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपने आत्मविश्वास, संतुलन और फुर्तीले खेल से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए मेडल अपने नाम किया। कोच कपिल पंवार ने बताया कि आरन्या बहुत अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी हैं। उन्होंने बेहद कम समय में शानदार प्रगति दिखाई है और अब वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:52 IST
Noida News: नौ वर्षीय आरन्या सक्सेना ने कराटे में जीता स्वर्ण #Nine-year-oldAaranyaSaxenaWonGoldInKarate #SubahSamachar