Janjgir Champa: तालाब में डूबने से नौ साल की बच्ची की मौत, पिकनिक मनाते समय हादसा, पहुंची थी बर्तन साफ करने
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत कुथुर में तालाब के पानी में डूबने से 9 साल की मासूम बच्ची पुष्पा पटेल की मौत हुई है। गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब के किनारे पिकनिक मना रहे थे। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है,घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी अनुसार,, राम नगर के जगदेव पटेल के घर के पास मनरेगा के तहत नए तालाब का निर्माण किया गया है। उस तालाब के पास किनारे में गांव के 5 छोटे छोटे बच्चे पिकनिक मना रहे थे। सभी बच्चों ने खाना खाया जिसके बाद पुष्पा पटेल बर्तन को साफ करने के लिए तालाब के पास गई हुई थी। तभी बर्तन साफ करने के दौरान पैर फिसला और गहरे पानी में चली गई। घटना की जानकारी अन्य बच्चों ने गांव के लोगो को दी जिसके बाद लोगो की भीड़ तालाब के पास पहुंची और तालाब के पानी से बाहर निकाला गया। जिससे किसी तरह से उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे मगर डॉक्टर ने जांच उपरांत बच्ची पुष्पा पटेल को मृत घोषित किया। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतिका बच्ची के पिता ने बताया कि मैं अपनी पत्नी के साथ पामगढ़ रोजी मजदूरी का काम करने गए हुए थे। हमें सूचना मिली कि पुष्पा तालाब के पानी में डूब गई है सब काम छोड़ कर गांव पहुंचे तो पता चला कि मेरी पुत्री पुष्पा पटेल की मौत हो गई है। वही परिजनों और मां का रो रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 13:53 IST
Janjgir Champa: तालाब में डूबने से नौ साल की बच्ची की मौत, पिकनिक मनाते समय हादसा, पहुंची थी बर्तन साफ करने #CityStates #Janjgir-champa #JanjgirChampaNews #JanjgirChampaTodayNews #JanjgirChampaNewsToday #SubahSamachar