Khandwa News : आदिवासी छात्रावास की छत से गिरी डिप्रेशन की शिकार छात्रा, मामला हुआ संदिग्ध; स्थिति गंभीर

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के आदिवासी कन्या छात्रावास रजुर में कक्षा नौवीं की एक छात्रा के छत से गिरने का मामला सामने आया है। देर शाम हुई इस घटना से छात्रावास में हड़कंप मच गया। फिलहाल छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, घायल छात्रा पूजा (15 वर्ष), पिता सुंदरलाल, ग्राम राजपुरा, तहसील पंधना की रहने वाली है। वह कक्षा छठी से माता शबरी आवासीय कन्या छात्रावास, रजुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शनिवार शाम जब मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा था, तब छात्रावास की 394 छात्राओं में से 330 छात्राएं मौजूद थीं। सभी छात्राएं वार्डन के साथ देवउठनी ग्यारस पर पटाखे फोड़ रही थीं। इस दौरान पूजा खाना खाकर अपने कमरे में चली गई थी। कुछ देर बाद अचानक उसके छत से नीचे गिरने की आवाज आई, जिससे छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई। ये भी पढ़ें-कहां तक जाएगी ये मांग: शिवराज की पहल पर विदिशा नगर निगम तो भैरुंदा जिला क्यों नहीं अब फिर गूंज रही ये आवाज वार्डन कोकिला बोरासी के अनुसार, छात्रा की तबीयत पहले से ठीक नहीं थी। अचानक वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही छात्रावास की स्टाफ और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, पूजा के सिर और हाथों में गंभीर चोटें हैं, और फिलहाल वह बेहोश है। सिर में गहरी चोट के कारण सिटी स्कैन भी नहीं किया जा सका। परिजनों ने घटना पर संदेह जताते हुए कहा है कि यह केवल हादसा नहीं, कुछ और भी हो सकता है। वहीं छात्रा की सहेलियों के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि छात्रा छत से कैसे गिरी यह हादसा था, आत्मघाती कदम या किसी साजिश का नतीजा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 07:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khandwa News : आदिवासी छात्रावास की छत से गिरी डिप्रेशन की शिकार छात्रा, मामला हुआ संदिग्ध; स्थिति गंभीर #CityStates #Crime #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaNews #SubahSamachar