NIOS: एनआईओएस और एमएएनएनयू ने मिलाया हाथ, समावेशी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा; हर विद्यार्थी तक पहुंचेगा समान अवसर

NIOS: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS), नोएडा और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU), हैदराबाद के बीच समावेशी और सुलभ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समारोह एमएएनएनयू के हैदराबाद परिसर में स्थित सीपीडीयूएमटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। समझौते का उद्देश्य वंचित और पिछड़े समुदायों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना, कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश में ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो को बढ़ाना है। एनआईओएस के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश मिश्र ने इस मौके को खास बताते हुए कहा कि यह समझौता डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर किया गया है, जो इसे और भी प्रेरणादायक बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह विश्वविद्यालय मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर है, जो देश के पहले शिक्षा मंत्री थे। यह समझौता उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National Manuu



NIOS: एनआईओएस और एमएएनएनयू ने मिलाया हाथ, समावेशी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा; हर विद्यार्थी तक पहुंचेगा समान अवसर #Education #National #Manuu #SubahSamachar