NIOS Practical Exam 2025: एनआईओएस 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल की तिथियां घोषित, 12 सितंबर से परीक्षा शुरू
NIOS Practical Exam 2025: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने सितंबर-अक्तूबर 2025 सत्र की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 12 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक निर्धारित केंद्रों पर होंगी। परीक्षा का हॉल टिकट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जारी किया जाएगा। एनआईओएस ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं की उपस्थिति पत्रक परीक्षा केंद्र अधीक्षक अपने-अपने केंद्र डैशबोर्ड से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, प्रैक्टिकल में प्राप्त अंकों को 10 अक्तूबर 2025 तक ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 11:47 IST
NIOS Practical Exam 2025: एनआईओएस 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल की तिथियां घोषित, 12 सितंबर से परीक्षा शुरू #Education #National #SubahSamachar