Faridabad News: निपुण हरियाणा एप से होगी कक्षा पांचवीं तक के छात्रों की स्क्रीनिंग

प्रदेश सरकार ने छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए नई पहल शुरू की हैसंवाद न्यूज एजेंसी फरीदाबाद। प्रदेश सरकार ने छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए नई पहल शुरू की है। इसके तहत कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस पहल के माध्यम से छात्रों की सीखने की क्षमता, व्यवहार और मानसिक विकास का मूल्यांकन किया जाएगा। विशेष जरूरत वाले बच्चों की पहचान की जाएगी, ताकि उन्हें अतिरिक्त शिक्षण सहायता दी जा सके। इस योजना के तहत जिले के 30 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले के राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद प्रशिक्षित शिक्षक जिले के 238 प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत एक हजार से अधिक शिक्षकों प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों को बताया जाएगा कि वे किस तरह से गतिविधि और व्यवहार के आधार पर ऐसे बच्चों की पहचान कर सकते हैं, जिनको अतिरिक्त समय देने की आवश्यकता है। इन छात्रों का डेटा एकत्रित किया जाएगा। इसके बाद डेटा को एप पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए एक फॉर्म तैयार किया गया है जिसमें प्रत्येक बच्चे की सीखने की प्रगति और व्यवहार से जुड़ी रिपोर्ट दर्ज होगी। इस डेटा के आधार पर कमजोर बच्चों की पहचान आसानी से की जा सकेगी। इस पहल में केंद्र सरकार भी पूरा सहयोग कर रही है। केंद्र सरकार ने प्रशस्त टूल का विकास किया है, जो विद्यालय में कमजोर या विशेष आवश्यकता वाले छात्रों की पहचान करने में शिक्षकों की मदद करेगा। इसकी सहायता से छात्रों की काउंसिलिंग करने में आसानी होगी। इस पहल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में पीछे न छूटे। वहीं, राज्य सरकार का निपुण हरियाणा एप एक डिजिटल पहल है। इसके माध्यम से कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की सीखने की क्षमता, मानसिक विकास और व्यवहार का मूल्यांकन किया जाएगा। यह एप शिक्षकों को बच्चों की सीखने की कठिनाइयों को समझने और सुधारने में मदद करेगा।--------जिले के प्राथमिक विद्यालयों में निपुण हरियाणा एप के माध्यम से बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय की तरफ से सभी स्कूल के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। उप जिला अधिकारी ने सोमवार को निपुण एप को लेकर बैठक ली है। -मनमोहन भारद्वाज, जिला एफएलएन समन्वय, फरीदाबाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: निपुण हरियाणा एप से होगी कक्षा पांचवीं तक के छात्रों की स्क्रीनिंग #NipunHaryanaAppWillScreenStudentsUpToClass5th #SubahSamachar