एनआईआरएफ: शोध, प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ाने पर आईआईटी मंडी की लंबी छलांग, जानिए अन्य संस्थानों की रैंकिंग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी ने शोध समेत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर फिर नया मुकाम हासिल किया है। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 की रैंकिंग में ऑलओवर के साथ इंजीनियरिंग श्रेणी में आईआईटी मंडी ने 58वीं और इंजीनियरिंग में 26वीं रैंक हासिल की। ऑलओवर और इंजीनियरिंग श्रेणी रैंकिंग में आईआईटी मंडी के तीन वर्षोंकी मेहनत इस बार रंग लाई है। 2025 की रैंकिंग में तीन वर्षोंमें शोध, प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ना, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य चीजों में बढ़ोतरी हुई है। आईआईटी की कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट में भी भागीदारी बढ़ी है। आउटरीच गतिविधियां बढ़ी हैं। पिछले तीन साल में आईआईटी मंडी में कई नए और बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हुआ है। इसी के साथ इस साल आईआईटी के इतिहास में सबसे अधिक यूजी प्रशिक्षु भी पंजीकृत हुए हैं। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर आईआईटी मंडी की रैंकिंग तय हुई है। उधर, आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डाॅ. केएस पांडे ने बताया कि निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा के नेतृत्व में संस्थान आगे बढ़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 08:46 IST
एनआईआरएफ: शोध, प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ाने पर आईआईटी मंडी की लंबी छलांग, जानिए अन्य संस्थानों की रैंकिंग #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Mandi #Shimla #Solan #Nirf #SubahSamachar