एनआईआरएफ रैंकिग : जिले में एमिटी विश्वविद्यालय का दबदबा कायम

नोएडा के एमिटी शिक्षण समूह ने 7 कैटेगिरी के अंदर टॉप 50 में बनाई जगह जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट व एमिटी मैनेजमेंट कैटेगिरी में अव्वल माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिग बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई। इनमें कुल 16 कैटेगिरी जारी की गईं। ओवरऑल रैंकिंग और मैनेजमेंट समेत विश्वविद्यालय, रिसर्च इंस्टीट्यूट, एग्रीकल्चर और फॉर्मेसी में अकेले नोएडा शहर के दो संस्थान अव्वल रहे। इन्होंने सभी कैटेगिरी में टॉप 50 में अपनी रैंकिंग हासिल की। देशभर के शैक्षणिक संस्थानों की ओवरऑल रैंकिंग में शहर के सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय ने टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है। एमिटी ने 37वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा पूरे भारत के विश्वविद्यालयों में टॉप 22वीं रैंक हासिल की है। वहीं, देशभर के रिसर्च इंस्टीट्यूट में टॉप 50 में जगह बनाते हुए 38वीं रैंक हासिल की है। इंजीनियरिंग कॉलेज में भी टॉप 37 रैंक हासिल की है। फॉर्मेसी में एमिटी ने टॉप 20 में अपनी जगह बनाते हुए 18वीं रैंक हासिल की है। एग्रीकल्चर की कैटेगिरी में एमिटी पहली बार शामिल हुआ और पहले बार में ही एमिटी ने 15वीं रैंक हासिल की है। जिले को अभी भी इनोवेशन और मेडिकल में अधिका मेहनत करने की आवश्यकता है। हालांकि, जिले में न तो मेडिकल के क्षेत्र में कोई संस्थान रैंकिंग में आया और न ही बेहतर इनोवेशन के मामले में कोई शैक्षणिक संस्थान आया।मैनेजमेंट की पढ़ाई में शहर के दो संस्थान टॉप 50 मेंमैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की रैंक में सेक्टर-62 स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट नोएडा ने टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है। इनमें उन्होंने 41वीं रैंक आई है। पिछले साल यही रैंक 45 थी, अब यह उससे ऊपर उठकर 41 पर पहुंच गई है। संस्थान के उपाध्यक्ष श्रीवत्स ने कहा, इस रैंकिंग में परिसर का शामिल होना गर्व की बात है। यह शैक्षणिक गुणत्ता, प्रभावशाली शोध और छात्रों के परिणाम और जयपुरिया के फोकस का प्रतिबिंब है। वहीं एमिटी विश्वविद्यालय ने टॉप 49वीं रैंक हासिल की है। ऐसे में दोनों ही शैक्षणिक संस्थानों ने टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एनआईआरएफ रैंकिग : जिले में एमिटी विश्वविद्यालय का दबदबा कायम #NIRFRanking:AmityUniversityContinuesToDominateTheDistrict #SubahSamachar