UP: 'दामाद के लड़कियों से थे संबंध ...', निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष की पत्नी की मिली लाश; अकेली रहती थी नीलू

झांसी में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव कुमार निषाद की पत्नी नीलू रायकवार का शव संदिग्ध अवस्था में बुधवार को कमरे के अंदर फंदे से झूलता मिला। पति से विवाद के चलते नीलू दो साल से फ्रेंड्स कालोनी ग्वालियर रोड पर बने फ्लैट में अकेली रह रही थी। सुबह फ्लैट में कोई हलचल न होने पर मकान मालिक को संदेह हुआ। फ्लैट का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो नीलू का शव पंखे से झूल रहा था।वहीं, मृतका की मां ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड स्थित फ्रेंड्स कालोनी बालाजी टॉवर के बेसमेंट में बने फ्लैट में नीलू रायकवार (38) अकेली रह रही थी। सुबह फ्लैट का दरवाजा खटखटाने के बाद अंदर कोई हलचल न होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो नीलू का शव पंखे से झूल रहा था। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 10:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'दामाद के लड़कियों से थे संबंध ...', निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष की पत्नी की मिली लाश; अकेली रहती थी नीलू #CityStates #Jhansi #UttarPradesh #JhansiSuicide #SubahSamachar