UP: फूलन देवी पर टिप्पणी..., जालौन के इस शख्स के विरोध में निषाद पार्टी ने किया प्रदर्शन; जानें पूरा मामला
Phoolan Devi:निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद ने कहा कि जालौन के डॉ. आशीष द्विवेदी ने वीरांगना फूलन देवी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अशोभनीय और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इससे निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप, कहार, धीवर, रायकवार, बाथम, तुरैहा, मझवार, भर, राजभर सहित अन्य पिछड़ी एवं वंचित जातियों और महिलाओं में भारी आक्रोश है। इस कृत्य से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रशासन से डॉ. आशीष द्विवेदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर, तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदेश सचिव संतोष कुमार साहनी के नेतृत्व में पार्टी की जिला कमेटी ने यह ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव दयाशंकर निषाद, निषाद युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनिल निषाद, राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के जिलाध्यक्ष राज नारायण निषाद, डॉ. विजय निषाद, श्याम सुंदर निषाद आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:55 IST
UP: फूलन देवी पर टिप्पणी..., जालौन के इस शख्स के विरोध में निषाद पार्टी ने किया प्रदर्शन; जानें पूरा मामला #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #NishadParty #PhoolanDevi #SocialMedia #SubahSamachar