Varanasi News: दशाश्वमेध घाट पर हुई निषाद समाज की विशेष बैठक, अवैध रूप से नौका संचालन का किया विरोध
मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद माझी की अगुवाई में गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर निषाद समाज की विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें वाराणसी जिले के समस्त निषाद समाज के सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य तेलिया नाला एवं सका घाट क्षेत्र के माझी समुदाय द्वारा नौका संचालन बंद किए जाने के निर्णय को लेकर विचार-विमर्श करना था। निषाद समाज के अध्यक्ष प्रमोद माझी कहना है कि 30 जून 2025 से क्षेत्र में गैर सामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से नौका संचालन किया जा रहा है, जिसका वे पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इसी कारण माझी बंधुओं ने सामूहिक रूप से अपनी नौकाएं बंद कर दी हैं। संगठन ने प्रशासन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण एक ओर जहां पारंपरिक माझी समाज की नावों व निजी क्रूज पर रोक लगाई गई है, वहीं दूसरी ओर सरकारी क्रूज को संचालन की छूट दी गई है। निषाद समाज इसे अन्यायपूर्ण व भेदभावपूर्ण मानते हुए विरोध जता रहा है। इस मुद्दे पर निषाद समाज के वरिष्ठ जनों और जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी। साथ ही आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:29 IST
Varanasi News: दशाश्वमेध घाट पर हुई निषाद समाज की विशेष बैठक, अवैध रूप से नौका संचालन का किया विरोध #CityStates #Varanasi #NishadSamaj #DashashwamedhGhat #VaranasiNews #SubahSamachar