Nissan Magnite Recall: सऊदी अरब में इंडिया-मेड निसान मैग्नाइट वापस मंगाईं गई, जानें क्या है वजह
Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) भारत की सबसे किफायती सब-4 मीटर एसयूवी है। भारत में यह निसान का प्रमुख मॉडल है और इसे चेन्नई के पास ओरगडम प्लांट में बनाया जाता है। यहां से कंपनी राइट हैंड ड्राइव (RHD) और लेफ्ट हैंड ड्राइव (LHD) दोनों वर्जन बनाकर अलग-अलग देशों में निर्यात करती है। सऊदी अरब निसान के लिए एक अहम LHD मार्केट है। जहां बेची जा रही इंडिया-मेड मैग्नाइट को अब वापस मंगाया जा रहा है। इस रिकॉल से कुल 1,552 यूनिट्स प्रभावित हुई हैं। बता दें कि दिसंबर 2024 में निसान ने इसका हल्का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया था। यह भी पढ़ें -Festive Discount:जीएसटी कटौती के बाद फेस्टिव डिस्काउंट की कर रहे हैं उम्मीद शायद अब न मिले ऑफर! जानें वजह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 14:39 IST
Nissan Magnite Recall: सऊदी अरब में इंडिया-मेड निसान मैग्नाइट वापस मंगाईं गई, जानें क्या है वजह #Automobiles #National #NissanMagnite #Nissan #SaudiArabia #SubahSamachar