Nissan GT-R: निसान जीटी-आर का उत्पादन हुआ बंद, आखिरी मॉडल R35 के साथ विदाई, जानें डिटेल्स
जापानी कार निर्माता Nissan (निसान) ने आखिरकार अपनी मशहूर स्पोर्ट्स कार GT-R का उत्पादन बंद कर दिया है। गॉडजिला के नाम से मशहूर इस प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स कार की सबसे लंबे समय से चली आ रही पीढ़ी को Midnight Purple T-Spec R35 GT-R (मिडनाइट पर्पल टी-स्पेक R35 GT-R) लॉन्च करके अलविदा कह दिया। यह R35-पीढ़ी की आखिरी निसान GT-R थी जिसका उत्पादन शुरू हुआ। R35 जेनरेशन का मॉडल 18 साल तक बाजार में रहा। इस जेनरेशन की कुल 48,000 यूनिट्स बनीं। यह भी पढ़ें -E20 Petrol:रेनो ट्राइबर 2022 ई20-ईंधन के अनुकूल नहीं, वाहन मालिक के सामने दुविधा- किसकी बात पर यकीन करें!
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:42 IST
Nissan GT-R: निसान जीटी-आर का उत्पादन हुआ बंद, आखिरी मॉडल R35 के साथ विदाई, जानें डिटेल्स #Automobiles #National #NissanGtR #Nissan #SportsCar #SubahSamachar