Road Accident: 'सड़क हादसों के लिए सिविल इंजीनियर दोषी, DPR में भी होती हैं हजारों खामियां', गडकरी की दो टूक

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार सड़क हादसों को लेकर उन्होंने सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने पहले तो सड़क हादसों और इसमें जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना जताई, फिर इन हादसों के लिए ऐसे सिविल इंजीनियर्स और राष्ट्रीय राजमार्गों या सड़कों को बनाने वाले ठेकेदारों को जिम्मेदार ठहराया, जो अपना काम ठीक से नहीं करते।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 07:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Road Accident: 'सड़क हादसों के लिए सिविल इंजीनियर दोषी, DPR में भी होती हैं हजारों खामियां', गडकरी की दो टूक #IndiaNews #National #NitinGadkari #CivilEngineers #DetailedProjectReport #RoadAccidents #SubahSamachar