Himachal: नीतिश भारद्वाज अध्यक्ष और प्रशांत शर्मा बने बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महासचिव
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन का नीतिश भारद्वाज को अध्यक्ष और प्रशांत शर्मा को महासचिव चुना गया है। गुरुवार को राजधानी शिमला में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। यूनियन में नए लोगो को मौका देने और आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए परिपक्व बनाने को पूर्व अध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा और महासचिव हीरालाल वर्मा ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा। कर्मचारी यूनियन के पांच पदों के लिए मतदान हुआ। 30 पदों के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। चुनाव प्रक्रिया में 861 प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कर्मचारी यूनियन की नई कार्यकारिणी का तीन साल के लिए चयन हुआ है। यूनियन के संविधान के तहत दस सदस्यों पर एक प्रतिनिधि फील्ड इकाइयों से चुन कर आते हैं और वह केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में भाग लेते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 10:21 IST
Himachal: नीतिश भारद्वाज अध्यक्ष और प्रशांत शर्मा बने बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महासचिव #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpsebNews #SubahSamachar