Niwari: BJP नेता ने BSP जिलाध्यक्ष को धमकाया, कहा- हमारे पैरों के हो, सिर पर बैठोगे, शहर में नहीं रहने देंगे

मध्यप्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही विवादित बयानबाजी भी खुलकर सामने आने लगी है। ताजा मामला निवाड़ी जिले का है। यहां के भाजपा नेता ने बसपा के जिलाध्यक्ष को फोन कर धमकाया है। आपत्तिजनक बातें की हैं। इसका ऑडियो वायरल हो रहा है। मामले में बसपा जिलाध्यक्ष एफआईआर कराने की बात कह रहे हैं। जानकारी अनुसार मामला निवाड़ी जिले का है। बता दें कि नगर परिषद निवाड़ी के भाजपा के नेता ने बसपा जिला अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी को फोन पर धमका दिया है। दरअसल वे सूर्यवंशी के एक भाषण से आगबबूला हैं। उन्होंने फोन कर सूर्यवंशी को काफी भला-बुरा कहा और खुलेआम धमकी दी। बसपा जिलाध्यक्ष संजय सूर्यवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के कार्यक्रम के दौरान मंच से जिले में हुए राशन भ्रष्टाचार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उसी से भारतीय जनता पार्टी के नेता गुस्से में हैं। जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसके मुताबिक भाजपा नेता कह रहे हैं कि तुम निवाड़ी में नहीं रहोगे, तुम निवाड़ी की अहिरवार समाज के लिए कलंक हो। बेटा रविदास जयंती हमारे पुरखों ने मनाई और तुमने चुनाव चिन्ह अपनी फोटो लगवा ली। मेरा चैलेंज है तुम निवाड़ी में नहीं रहोगे। जिस दिन तुम यहां दिख गए, फिर बुला लेना अपने आदमियों को। तुम हमारी लातों के हो और हमारे सिर पर बैठ रहे हो। निवाड़ी में रहोगे तो हमारे बच्चा तुम्हें बताएंगे। महापुरुष तुम्हारे दादा के नहीं है हमारे हैं। जब तुम्हारा जन्म नहीं हुआ था तुम्हारे पिताजी का नहीं हुआ था। तब निवाड़ी के अहिरवार समाज ने अंबेडकर जी को छुपाया था। उनके लिए बंदूक लेकर घूमे। तुम जैसे नीच लोग अंबेडकर जी को बदनाम कर रहे हैं महापुरुष तुम्हारे दादा के नहीं है तुम तो गुलाम रहे हो। इधर बसपा जिलाध्यक्ष संजय सूर्यवंशी का कहना है कि मामले में निवाड़ी एसपी को फोन पर सूचना दे दी है। अभी बाहर हूं, आकर एफआईआर कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Niwari: BJP नेता ने BSP जिलाध्यक्ष को धमकाया, कहा- हमारे पैरों के हो, सिर पर बैठोगे, शहर में नहीं रहने देंगे #CityStates #MadhyaPradesh #Tikamgarh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar