TVK vs DMK: 'कोई गठबंधन नहीं, तमिलनाडु चुनाव डीएमके और टीवीके के बीच होगा', अभिनेता से नेता बने विजय की हुंकार
अभिनेता से नेता बने विजय ने तमिलनाडु की राजनीति में कदम रखना शुरू कर दिया है। उनकी की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेगी। इस बीच विजय ने लोगों से राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार तय करने में उनकी मदद करने का आग्रह किया। बीती शाम चेन्नई में एक रैली के दौरान उन्होंने एलान किया कि वह मदुरै पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को यह समझकर वोट देना होगा कि वह ही मदुरै की सभी सीटों पर उम्मीदवार हैं। लोग टीवीके को ही वोट दें, चाहे उम्मीदवार कोई भी हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 08:10 IST
TVK vs DMK: 'कोई गठबंधन नहीं, तमिलनाडु चुनाव डीएमके और टीवीके के बीच होगा', अभिनेता से नेता बने विजय की हुंकार #IndiaNews #National #SubahSamachar