Faridabad News: एक भी रूट पर नहीं चली कोई बस, यात्री रहे परेशान
सिटी बस भी यात्रियों के लिए नहीं चलाई गई,संवाद न्यूज एजेंसीबल्लभगढ़। सेक्टर-12 स्थित विभाजन की विभीषिका कार्यक्रम में लोगों को लाने व ले-जाने के लिए बस लगाने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। बल्लभगढ़ रोडवेज डिपो की ओर से 100 से अधिक बसों को जिले के विभिन्न गांव व शहर के चौक चौराहों से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए चलाया गया। इसी वजह से बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे तक किसी भी रूट पर बस का संचालन नहीं किया गया। इससे यात्रियों को तो परेशानी हुई ही, डिपो को करीब 10 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।गांव को शहर से जोड़ने के लिए एफएमडीए की ओर से सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं, बृहस्पतिवार को हुई बारिश से कई बसों के इंजन में पानी भर गया, जिससे बसे खराब हो गईं और रूट पर नहीं चल सकीं। तालाब में तब्दील हुआ डिपोबुधवार रात से हो रही लगातार बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं, दूसरी ओर लोगों को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर देखने को मिली, जो तालाब में तब्दील हो गया। घुटनों तक भरे गंदे पानी की वजह से यात्री और रोडवेज स्टाफ दोनों को ही भारी परेशानी झेलनी पड़ी। टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र, बस वर्कशॉप और आसपास के दफ्तर तक पानी में डूब चुके थे। रोडवेज नेता रविंद्र नागर ने बताया कि यह हाल हर साल होता है। बारिश होते ही बस अड्डा तालाब बन जाता है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि बस में तेल भरवाने या चेकिंग कराने के लिए भी पानी में उतरना पड़ता है। बसें भी खराब हो रही हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। इस समस्या को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई स्थायी कार्रवाई नहीं की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:09 IST
Faridabad News: एक भी रूट पर नहीं चली कोई बस, यात्री रहे परेशान #NoBusRanOnAnyRoute #PassengersRemainedTroubled #SubahSamachar