Panipat News: बिजली अदालत में नहीं आई कोई शिकायत
अंबाला सिटी। बलदेव नगर में यूएचबीवीएन अधीक्षक अभियंता कार्यालय में बिजली अदालत का आयोजन किया गया। यह अदालत सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लगाई गई। इस मौके पर कोई भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा। अधीक्षक अभियंता वीके गोयल ने बताया कि अदालत में कोई नई शिकायत नहीं आई। यह अदालत हर मंगलवार को लगाई जाती है ताकि उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 02:46 IST
Panipat News: बिजली अदालत में नहीं आई कोई शिकायत #NoComplaintWasReceivedInTheElectricityCourt. #SubahSamachar
