Hathras: ट्रांसफार्मर तेल चोरी कर ले गए चोर, विद्यूत आपूर्ति ठप, रश्मिमाला एंक्लेव में 15 दिन से बिजली गुल
सासनी क्षेत्र के रुदायन मार्ग स्थित रश्मिमाला एंक्लेव कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति बीते 15 दिनों से गुल है। चोरों ने कॉलोनी में लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर उसका तेल चोरी कर लिया था, जिसके बाद से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। कॉलोनी में करीब आठ मकान हैं। इनमें रहने वाले परिवार बिजली न आने से परेशान हैं। कॉलोनाइजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। इधर, एसडीओ आशीष रतन ने बताया कि नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने की कार्रवाई जारी है, जल्द ही कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 21:37 IST
Hathras: ट्रांसफार्मर तेल चोरी कर ले गए चोर, विद्यूत आपूर्ति ठप, रश्मिमाला एंक्लेव में 15 दिन से बिजली गुल #CityStates #Hathras #RashmimalaEnclave #BijliGul #RudayanSasniHathras #HathrasNews #NoElectricity #TelChoriHona #SubahSamachar
