Bareilly News: छठ पर कल से शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली। छठ पर्व पर शहर में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। एसपी यातायात ने संबंधित डायवर्जन प्वाइंट पर पुलिस स्टाफ की तैनाती कर इसे पूरी तरह प्रभावी करने का निर्देश दिया है।27 और 28 अक्तूबर को छठ पर्व मनाया जाएगा। पर्व पर महिलाएं रामगंगा और अन्य घाटों पर पूजन करेंगी। इसलिए 27 अक्तूबर को दोपहर एक बजे से 28 अक्तूबर की सुबह नौ बजे तक भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है। एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि मुरादाबाद, रामपुर से आने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होकर पीलीभीत, नैनीताल और लखनऊ की तरफ जाएंगे। लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होकर पीलीभीत, नैनीताल और रामपुर की तरफ जाएंगे। रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत और बरेली से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होकर फरीदपुर, दातागंज और देवचरा होकर गुजरेंगे। लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन फरीदपुर, दातागंज और देवचरा होकर बदायूं की तरफ जाएंगे। वहीं बदायूं की तरफ से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन इसी रूट से जाएंगे। एसपी यातायात ने बताया कि बुखारा मोड़, चौपुला पुल, देवचरा से रामगंगा पुल की तरफ सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: छठ पर कल से शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री #NoEntryOfHeavyVehiclesInTheCityFromTomorrowOnChhath #SubahSamachar