Noida News: कचरा निस्तारण के इंतजाम नहीं, आग से दूषित हुई हवा

-फोटो- सीजन का सबसे प्रदूषित दिन रहा मंगलवार -कचरा निस्तारण का नहीं दिखा काेई इंतजाममाई सिटी रिपोर्टरयमुना सिटी। यमुना सिटी में कचरा निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था न होने के कारण प्रदूषण संकट लगातार गहराता जा रहा है। कचरे के ढेर को आग के हवाले करने और क्षेत्र में निर्माण कार्यों के चलते मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 358 रिकार्ड किया गया। इससे हवा में जहरीले कणों की मात्रा तेजी से बढ़ रही है। दिन ब दिन प्रदूषण बढ़ रहा है। इसमें क्षेत्र की अव्यवस्थाओं की अहम भूमिका दिख रही है। सेक्टर 22 ई में यमुना एक्सप्रेसवे के निकट लगे बड़े कूड़े ढेर में मंगलवार को आग लगा दी गई। आग लगने के बाद उठता धुआं आसपास के क्षेत्रों में फैल गया, जिससे स्थानीय निवासियों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं होने लगीं। क्षेत्र में धुआं कई घंटों तक हवा में बना रहा और हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती चली गई। यहां पहली बार कूड़े को आग के हवाले नहीं किया गया बल्कि रोजाना इसी तरह कूड़े के ढेर को कम करने का प्रयास किया जाता है। इससे कस्बे की हवा जहरीली बन चुकी है। कूड़े में लगी आग के धुएं से फेफड़ों और हृदय पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा निर्माण कार्य भी बड़ी वजह है। क्षेत्र में अधिकांश सेक्टरों में तेजी से निर्माण चल रहा है, जिससे धूल-मिट्टी के कण हवा में मिलकर दृश्यता भी घटा रहे हैं।----बीते चार दिनों में रिकार्ड हुआ वायु गुणवत्ता सूचकांक8 नवंबर-3079 नवंबर-31010 नवंबर-30811 नवंबर-358-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कचरा निस्तारण के इंतजाम नहीं, आग से दूषित हुई हवा #NoGarbageDisposalArrangements #AirPollutedDueToBurning #SubahSamachar