Deoria News: मेडिकल कॉलेज में बगैर मास्क नहीं होगा इलाज
मेडिकल कॉलेज में बगैर मास्क नहीं होगा इलाजचिकित्सकों को भी मास्क लगाने के साथ जागरूक करने के निर्देशइमरजेंसी से लेकर अस्पताल में जगह-जगह लगाए गए पोस्टसंवाद न्यूज एजेंसीदेवरिया। कोविड को लेकर मेडिकल कॉलेज में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बिना मास्क के पहुंचने पर इलाज नहीं होगा। इसे लेकर इमरजेंसी से लेकर अस्पताल के आने वालों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं, चिकित्सकों को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जांच भी बढ़ाई जा रही है। संभावित लक्षण मिलने पर जांच करानी होगी। शासन की एडवाइजरी जारी होने के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कोविड को देखते हुए ओपीडी में बैठने वाले चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने को कहा गया है। वहीं, बगैर मास्क कक्ष में मरीजों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है। इसके लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। ओपीडी गेट के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग तथा सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कर्मचारी की तैनाती की जाएगी। उधर, ओपीडी में सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित तथा संभावित लक्षण वाले मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी। संक्रमित मिलने पर मरीज को दवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए दवा के पैकेट तैयार कराए जा रहे हैं। तीस बेड का कोविड वार्ड स्थापित देवरिया। कोविड को देखते मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के नए भवन में तीस बेड का कोविड वार्ड रविवार को स्थापित कर दिया गया। इसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। कोविड को लेकर शासन के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन तैयारी में जुट गया है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल के निर्देश पर प्रभारी सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा तथा चिकित्सा अधीक्षक व चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत पाल ने नए भवन के प्रथम तल पर तीस बेड का कोविड वार्ड स्थापित कराया है। वार्ड में दस बेड की आईसीयू, दस बेड की एचडीयू तथा दस बेड ऑक्सीजनयुक्त बनाए गए हैं। वार्ड में साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। मरीजों के लिए अलग से शौचालय होगा। वार्ड में ही नर्सिंग स्टाफ स्टेशन भी बना है। चिकित्सकों व स्टाफ नर्स की शिफ्टवार ड्यूटी भी लगा दी गई है, जो मरीज के भर्ती होने से प्रभावी होगी। अस्पताल में 50 वेंटिलेटर, 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर व अन्य उपकरण हैं। पॉजिटिव मिलने पर मरीज को मुख्य गेट से प्रवेश करने पर दाईं तरफ रैंप से होकर प्रथम तल पर पहुंचाया जाएगा। जहां पहुंचने पर तैनात कर्मचारी थर्मल स्क्रीनिंग करेगा। रविवार को प्राचार्य ने वार्ड का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। हालांकि, आने वाले दिनों में इस वार्ड को पुराने भवन के मेल मेडिकल वार्ड में शिफ्ट करने की भी योजना है। ये हैं संसाधन देवरिया। मेडिकल कॉलेज में 50 वेंटिलेटर, पांच बाईपैप, पांच सीपैप, पांच एचएएफएनसी, 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर हैं। इसके अलावा एक हजार एलपीएम के तीन ऑक्सीजन प्लांट हैं। कोविड वार्ड के हर बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है। बम निरोधक दस्ता ने किया निरीक्षणदेवरिया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम था। कोविड के संभावित निरीक्षण को लेकर उनके सुरक्षा में तैनात बम निरोधक दस्ता कोविड वार्ड में पहुंचा। टीम में शामिल सदस्यों ने वार्ड की बारीकी से जांच की। संवादकोटमेडिकल कॉलेज में तीन बेड का कोविड वार्ड तैयार कर दिया गया है। इसमें वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं। ऑक्सीजन की व्यवस्था है। दवा, मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य सामग्री उपलब्ध है।-डॉ. अजीत पाल, चिकित्सा अधीक्षक व चर्म रोग विशेषज्ञ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:43 IST
Deoria News: मेडिकल कॉलेज में बगैर मास्क नहीं होगा इलाज #NoHealthCheckupWithoutMaskInMedicalCollege #SubahSamachar