Rewari: पुलिस चाहे जितनी लगाए गश्त, कर देंगे पस्त, रात के हम सिकंदर, पकड़कर दिखाएं धुरंधर

रेवाड़ी में पुलिस की ढीली गश्त का फायदा उठाते हुए बेखौफ चोरों ने सोमवार की रात एक के बाद एक अलग-अलग स्थानों पर छह दुकानों के ताले तोड़कर तीन लाख से अधिक का माल व नकदी चोरी कर लिया। एक रात में हुई चोरी की वारदात के बाद शहर के दुकानदारों में रोष है। वहीं पुलिस ने दुकानदारों को कोहरा होने तक स्वयं दुकानों की चौकीदारी करने की सलाह दी है। पिछले एक माह के दौरान जिले में 10 से अधिक स्थानों पर चोरी की वारदात हो चुकी हैं। चोरी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है। शहर के नाईवाली चौक एवं हाईपास स्थित पंडित भगवत दयाल चौक पर सोमवार की रात चोरों ने छह दुकानों के ताले तोड़ दिए। चोर दुकानों से नकदी व सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह चोरी का पता लगने पर मार्केट के दुकानदार एकत्रित हो गए और पुलिस के प्रति रोष प्रकट किया। दुकानदार भाड़ावास गेट चौकी पहुंच गए और पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाने लगे। चोरों ने नाईवाली चौक की मार्केट में मोबाइल की दो, दो मेडिकल स्टोर और एक ब्यूटी पार्लर का ताला तोड़ दिया। सुबह दुकानदार पहुंचे तो शटर पर लगे ताले टूटे हुए थे। चोरों ने शटर भी खुला छोड़ा हुआ था। एक ही रात में पांच दुकानों के ताले टूटने की सूचना के बाद मार्केट के दुकानदार भी चौक पर पहुंच गए। पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया और भाड़ावास गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। भगवत दयाल चौक पर एक कार गैरेज में चोरी बाईपास स्थित भगवत दयाल चौक पर स्थित सानिया कार गैरेज में चोरों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने यहां सेे एक कार के टायर, टूल्स, स्क्रैप सहित करीब डेढ लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। चोरी की घटना गैरेज के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे एक युवक चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। दुकानदार बोले-रात में गश्त नहीं करती पुलिस एक साथ छह दुकानों में चोरी की वारदात के बाद दुकानदारों में रोष पनप गया। दुकानों में हुए नुकसान का अभी पता नहीं लग पाया है। दुकानदारों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी रोष प्रकट किया। इसके बाद दुकानदारों ने भाड़ावास गेट चौकी में पहुंच कर भी रोष जताया। दुकानदारों का कहना है कि रात के समय पुलिस के जवान गश्त पर नहीं रहते। उन्होंने पुलिस ने चोरों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने की मांग भी की। चोरी की वारदात करने वाले आरोपी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोर बेखौफ होकर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे लेकर जांच शुरू की है। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस की टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से रात्रि गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। -संजय कुमार, शहर थाना प्रभारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rewari: पुलिस चाहे जितनी लगाए गश्त, कर देंगे पस्त, रात के हम सिकंदर, पकड़कर दिखाएं धुरंधर #Crime #Haryana #Rewari #Police #Rewadi #Thept #SubahSamachar