क्या हुआ तेरा वादा: पंजाब में महिलाएं फिर खाली हाथ, नहीं पूरा हुआ 1000 रुपये का सपना; बजट में जिक्र तक नहीं

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज अपना चाैथा बजट पेश किया। पिछले तीन बजट की तरह इस बार भी महिलाओं की झोली खाली रही। मान सरकार ने चुनाव में महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया था। सरकार के इस बजट से प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं को सबसे बड़ी उम्मीद है जो बिखर गई। सरकार ने इस बार भी अपना वादा पूरा नहीं किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




क्या हुआ तेरा वादा: पंजाब में महिलाएं फिर खाली हाथ, नहीं पूरा हुआ 1000 रुपये का सपना; बजट में जिक्र तक नहीं #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabBudget #PunjabBudget2025 #PunjabBudget2025-26 #BhagwantMann #HarpalCheema #SubahSamachar