Noida News: गोवंश के चारे की व्यवस्था में किसी की रुचि नहीं
-व्यवस्था के लिए बनाए गए डोनेशन बैंक का खाता जीरो बैलेंस हुआ -दानदाताओं से नहीं मिला अपेक्षित सहयोग, डीएम की अपील की अनसुनी संवाद न्यूज एजेंसीग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले में गोवंश के चारे की व्यवस्था करने के लिए बनाया गया डोनेशन बैंक खाता खाली है। दानदाताओं से पैसा नहीं मिलने के कारण बैंक खाता जीरो बैलेंस से भी नीचे चला गया है। हालांकि खाता खोलने के दौरान तत्कालीन जिलाधिकारी, पशुपालन विभाग समेत विभागों के अधिकारियों ने दानदाताओं से भूसा समेत हरे चारे के लिए सहयोग करने की अपील की थी। गौतमबुद्धनगर में 18 गोशाला में करीब सवा दस हजार गोवंश रह रहा है। गोवंश को पर्याप्त चारे की व्यवस्था करने के लिए चार साल पहले प्रशासन ने दानदाताओं से सहयोग राशि एकत्र करने के लिए बैंक खाता खोला गया था। जिसमें दानदाताओं से सहयोग राशि देने का आह्वान किया था। तत्कालीन जिलाधिकारी ने भी समाजसेवी, उद्योगपति और व्यापारियों से आहवान किया था। कुछ लोगों ने शुरू में सहयोग किया। उसका इस्तेमाल कर लिया गया। कुछ माह से दानदाताओं ने सहयोग नहीं किया है। सहयोग राशि नहीं मिलने के कारण बैंक खाता इन दिनों जीरो बैलेस से भी नीचे चला गया है। जिसको लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारी चिंतित है। -----------------दानदाता गोवंश के लिए सहयोग राशि नहीं दे रहे है। जिससे बैंक खाता का बैलेंस जीरो से भी कम पहुंच गया है। अब कई विभागों से सहयोग लेकर दानदाताओं से अपील की जाएगी। -अरुण कुमार सचान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गौतमबुद्धनगर -
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 15:40 IST
Noida News: गोवंश के चारे की व्यवस्था में किसी की रुचि नहीं #NoOneIsInterestedInArrangingFodderForCattle. #SubahSamachar
