Una News: जिले में ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण को लेकर नहीं बन पाई कोई योजना

ऊना। हरोली विधानसभा क्षेत्र के टाहलीवाल में 100 बेड का ईएसआईसी अस्पताल बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब भूमि चयनित होने के बाद इसमें आगामी कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिले में ईएसआईसी अस्पताल बनाने को लेकर काफी समय से मांग उठाई जा रही है। अभी तक धरातल पर कोई अस्पताल स्थापित नहीं हो पाया है। गगरेट क्षेत्र में ईएसआईसी अस्पताल प्रस्तावित है। जिले में ईएसआईसी डिस्पेंसरी के माध्यम से ही फिलहाल लोगों को उपचार की सुविधा मिल पाती है। जिले में कामगारों को उपचार के लिए अभी केवल डिस्पेंसरी पर ही निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में अगर कोई कर्मचारी गंभीर रोग व किसी हादसे की चपेट में जाए तो उसे जिले के बाहर अन्य अस्पतालों के लिए रेफर किया जाता है। ऐसे में कर्मचारियों व उसके परिजनों काे भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न कर्मचारी संगठन आवाज उठा चुके हैं। इस मामले पर विभिन्न उद्योग संघों का कहना है कि टाहलीवाल क्षेत्र जिले के एक कोने में पड़ता है। ऐसे में अन्य उपमंडलों के कर्मचारियों को टाहलीवाल पहुंचने के लिए समय लगेगा। ऐसे में अस्पताल का निर्माण जिले के केंद्रबिंदु पर होना चाहिए। ऐसे में अब अस्पताल को स्थापित करने की प्रक्रिया जटिल होती नजर आ रही है।जिले के टाहलीवाल क्षेत्र में 100 बेड का ईएसआईसी अस्पताल बनाने की योजना है। इसके लिए अभी प्रक्रिया चल रही है। इस पर आगामी फैसला सरकार की तरफ से ही लिया जाना है।-डॉ विवेक शारदा, प्रभारी ईएसआईसी गगरेट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: जिले में ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण को लेकर नहीं बन पाई कोई योजना #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar