UP: ध्यान दें...घर, जमीन और दुकानों के चार दिन नहीं होंगे बैनामे, इसलिए लगाई गई रोक

स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए 8 से 11 नवंबर तक चार दिन बैनामा पंजीकृत नहीं होंगे। पोर्टल को अन्य सर्वर पर स्थानांतरित किया जा रहा है। रखरखाव एवं स्थानांतरण कार्य के दौरान सदर तहसील में बैनामा कार्य बंद रहेगा। सहायक महानिरीक्षक निबंधन योगेश कुमार के अनुसार बैनामा पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है लेकिन, विभागीय पोर्टल लंबे समय से रुक-रुक कर चल रहा था। पक्षकारों को बैनामा पंजीकरण में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसमें सुधार के लिए शासन के निर्देश पर विभागीय पोर्टल को अन्य सर्वर पर स्थानांतरित किया जा रहा है। सदर तहसील स्थित निबंधन भवन में पांच उप निबंधक कार्यालय हैं। इसके अलावा एत्मादपुर, खेरागढ़, बाह, किरावली में भी एक-एक उप निबंधक कार्यालय है। सभी 10 कार्यालयों में बैनामा पंजीकृत 8 से 11 नवंबर तक नहीं होंगे। जिले में रोज औसतन 200 से 250 बैनामा पंजीकृत होते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 06:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ध्यान दें...घर, जमीन और दुकानों के चार दिन नहीं होंगे बैनामे, इसलिए लगाई गई रोक #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraPropertyRegistration #StampAndRegistrationDepartment #OnlinePortalDowntime #ServerMigration #November8–11 #Maintenance #SadarTehsil #RegistrationSuspension #बैनामाबंद #स्टांपएंडरजिस्ट्रेशनविभाग #SubahSamachar