UP Weather News: बारिश से अभी राहत नहीं...आगरा में अगले छह दिन छाए रहेंगे बादल, जानें पूर्वानुमान

आगरा में रविवार की सुबह बारिश के बाद पूरे दिन बादल छाए रहे। वहीं सोमवार की सुबह भी सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले 6 दिन तक कभी हल्की तो कभी मूसलाधार बारिश के आसार हैं। सुबह 10 बजे के करीब कई इलाकों में हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। सुबह से ही बादल छाए रहे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान में भी मामूली गिरावट हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 14 सितंबर तक मौसम कमोवेश ऐसा ही रहेगा। बादल छाएंगे और बारिश के आसार रहेंगे। 10 और 11 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है। आज का तापमान अधिकतम 29.6 न्यूनतम 25.2 सूर्योदय 6:.2 सूर्यास्त 6:34 एक्यूआई 42

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 08:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather News: बारिश से अभी राहत नहीं...आगरा में अगले छह दिन छाए रहेंगे बादल, जानें पूर्वानुमान #CityStates #Agra #UttarPradesh #WeatherForecast #Rain #Clouds #RainInAgra #AgraWeather #WeatherNews #UpWeather #मौसमपूर्वानुमान #बारिश #बादल #SubahSamachar