Hapur News: त्योहारों पर घर लौटने की होड़, ट्रेनों और बसों में उमड़ी भीड़

हापुड़। दिवाली पर घर जाने के लिए ट्रेनों के साथ ही रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। नियमित ट्रेनों के साथ ही त्योहार स्पेशल ट्रेनों में भी सीट के लिए मारामारी मची हुई है। यात्रियों की भीड़ अधिक होने के कारण रोडवेज बसों में भी यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ा। हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने सभी मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं।शहर में दूर दराज के जिलों और राज्यों के लोग नौकरी और व्यवसाय करते हैं। शनिवार को दफ्तरों से त्योहार का अवकाश होने के बाद लोगों ने दिवाली, गोवर्धन व भैया दूज मनाने के लिए अपने घरों का रुख किया। ट्रेनों के साथ ही रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि कुछ यात्रियों ने ट्रेनों में पहले से ही सीट बुक करा ली थी, लेकिन जिन लोगों को सीट नहीं मिली उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। पूर्वांचल की तरफ जाने वाली काशी विश्वनाथ, अवध असम, सत्याग्रह, सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही त्योहार स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रही। पीछे से ही ट्रेनें फुल होकर आ रही थी। साधारण कोच यात्रियों से खचाखच भरे हुए थे और यात्री कोच के फर्श पर बैठने को मजबूर हुए। ट्रेनों के साथ ही रोडवेज बसों में भीड़ रही। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से आने वाली बसें यात्रियों से भरी रहीं। मेरठ, बुलंदशहर, गढ़ की तरफ जाने वाली बसें भी पीछे से ही भरकर आ रही थी। वहीं रोडवेज बस अड्डा में भी किठौर, मोदीनगर के साथ ही अन्य लोकल मार्गों के लिए भी यात्रियों की भीड़ रही। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि सभी मार्गों पर परिवहन निगम की बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। अगले दस दिनों तक यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: त्योहारों पर घर लौटने की होड़, ट्रेनों और बसों में उमड़ी भीड़ #NoSeatInTrainAndBus #SubahSamachar