UP: 'मैं खुदकुशी कर रहा हूं...' , 3 दिन से नहर में तलाश रही पुलिस, नहीं लगा व्यापारी का सुराग; परिवार परेशान

मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र में खाद-बीज विक्रेता के नहर में कूदने की आशंका के चलते सोमवार को तीसरे दिन भी परिजन व पुलिस नहर में तलाश करते नजर आए। हालांकि पीएसी के गोताखोर व टीम स्टीमर सहित वापस लौट गई। थाना औंछा क्षेत्र के गांव चीतई के रहने वाले खाद-बीज विक्रेता जितेंद्र की बाइक शनिवार को लोअर गंग नहर दन्नाहार पर पुल पर खड़ी मिली थी। इसके बाद से ही विक्रेता का कोई पता नहीं है। एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, जिस पर खुदकुशी करने की बात लिखी हुई है। पुलिस व परिजन नहर में कूदने की आशंका के चलते तलाश करते आ रहे हैं। रविवार को पीएसी की 15 बटालियन आगरा के गोताखोर भी तलाश के लिए पहुंचे थे, लेकिन स्टीमर की खराबी के चलते तलाश शुरू नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोमवार को पीएसी के गोताखोर वापस लौट गए। स्थानीय गोताखोर व पुलिस नहर में तलाशी अभियान चला रही है। नहर में झाल पर जाल डलवाया गया है, वहीं कांटा भी डाला गया है। पुलिस तलाश के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जल्द ही खाद बीज विक्रेता का पता लगाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'मैं खुदकुशी कर रहा हूं...' , 3 दिन से नहर में तलाश रही पुलिस, नहीं लगा व्यापारी का सुराग; परिवार परेशान #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #UpPolice #SubahSamachar