Una News: लापता बच्ची का चार दिन बाद भी सुराग नहीं
फोलोअपसंवाद न्यूज एजेंसी अंब (ऊना)। नैहरी खालसा में बीते शनिवार को घर के पास खेलते हुए लापता बच्ची का चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। जबकि पुलिस टीम ने उसकी खोज में सर्च अभियान जारी रखते हुए। मंगलवार को भी सभी संभावित जगहों पर बच्ची की तलाश जारी रखी। इसके साथ ही पुलिस ने अपनी जांच के दायरे को बढ़ाते हुए अब दुर्घटना के एंगल के साथ किसी प्रकार की आपराधिक घटना को लेकर भी काम शुरू कर दिया है। इसके लिए अंब के थाना प्रभारी रूप सिंह ठाकुर ने जहां मंगलवार को क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। वहीं पुलिस ने कुछ संदिग्ध नंबरों को चिह्नित कर उसका डंप डाटा खंगालना शुरू कर दिया है। गांव में आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि बच्ची को तलाशने के लिए पुलिस ने भराड़ी कैंप शिमला से स्निफर डॉग और ड्रोन के माध्यम से भी सर्च अभियान चलाया था। इसके बावजूद बच्ची का लापता होना सभी के लिए एक पहेली बना हुआ। जिस कारण पुलिस मामले में अन्य संभावनाओं को जांच रही है। इसमें स्थानीय सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ मोबाइल नंबरों के डंप डाटा से किसी प्रकार के सबूत मिलने की संभावना पर भी काम किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि पुलिस बच्ची को तलाशने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:39 IST
Una News: लापता बच्ची का चार दिन बाद भी सुराग नहीं #NoTraceOfMissingGirlEvenAfterFourDays #SubahSamachar
