UP: नहर किनारे मिले कपड़े और साइकिल, तीन बाद भी पानी में नहीं मिला युवक; अब पुलिस ने बदली अपनी जांच
मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव जवापुर के भूपेंद्र उर्फ डबलू की तीसरे दिन यानी बृहस्पतिवार को भी ढढ़ौस नहर में तलाश की गई। मगर, देर शाम तक नतीजा शून्य निकला। इसके चलते अन्य आशंकाओं ने भी बल पकड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि या तो भूपेंद्र बहता हुआ कहीं दूर चला गया है, या फिर साइकिल और कपड़े नहर किनारे रख पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया है। प्रकरण में अब हर एंगल पर जांच की जा रही है। जवापुर निवासी 32 भूपेंद्र उर्फ डबलू पुत्र रामदत्त शाक्य सोमवार को घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को भूपेंद्र की साइकिल व कपड़े नहर की पटरी पर रखे मिले। इसके बाद नहर में तलाश शुरू की गई। एसडीआरएफ की टीम तीन दिन से तलाश में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम नहर में तलाश कर रही है। अन्य पहलुओं पर भी काम किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 17:54 IST
UP: नहर किनारे मिले कपड़े और साइकिल, तीन बाद भी पानी में नहीं मिला युवक; अब पुलिस ने बदली अपनी जांच #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #SubahSamachar