हरियाणा-राजस्थान विवाद: सवारियों से भरी हिसार रोडवेज की बस नोहर आरटीओ ने की इंपाउंड, देर रात भटकते रहे लोग
हरियाणा और राजस्थान के मध्य परिवहन विभाग के बसों के समय को लेकर एक बार फिर विवाद उत्पन हो गया है। समय सारिणी का हवाला देकर राजस्थान के आरटीओ ने हरियाणा परिवहन विभाग की हिसार रोडवेज बस को इंपाउंड कर दिया है। इंपाउंड के समय बस में 45 सवारियां थी। देर रात तक सवारियां इधर उधर भटकती रही। बस ड्राइवर विकास ने बताया कि दोपहर बाद हिसार रोडवेज की बस सूरतगढ़ से हिसार के लिए चली। जैसे ही बस नोहर पहुंची तो आरटीओ टीम ने बस को रुकवाकर चेक किया। बस की समय सारिणी गलत बताकर बस को इंपाउंड कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवा लिया।उस समय बस में 45 सवारियां सवार थी। बस से सवारियां उतार दी गई। सवारियां रातभर भटकती रही। अक्तूबर में भी हुआ था विवाद हरियाणा और राजस्थान में पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। अक्तूबर में भी हरियाणा और राजस्थान के मध्य महिला पुलिसकर्मी द्वारा किराए को बहस हुई थी। जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस टीम ने एक दूसरे राज्यों की बसों के धड़ाधड़ चालान किए थे। हिसार के अधिकारी मांगते रहे मिन्नत हिसार के डीआई वीरेंद्र बस ड्राइवर विकास ने आरटीओ टीम से सवारियों का हवाला देकर बस छोड़ने और गंतव्य को जाने के लिए मिन्नत मांगी। डीआई ने बताया कि हिसार रोडवेज कार्यालय ने सभी दस्तावेज व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवाने के बाद भी आरटीओ ने चालान कर बस इंपाउंड कर दी। आठ साल से चल रही बस हिसार कार्यालय के डीआई वीरेंद्र ने बताया कि हमारी बस आठ साल से हिसार से सूरतगढ़ के लिए चल रही है। इतने लंबे समय से चल रही बस की समय सारिणी गलत बताकर राजस्थान की टीम ने बस को इंपाउंड कर दिया। एक साल से चल रहा विवाद गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिसार ओर राजस्थान के मध्य समय सारिणी को लेकर एक साल से विवाद चल रहा है। निजी बस संचालक हिसार रोडवेज की समय सारिणी को गलत बताकर शिकायत करते रहते है। हिसार से खाजूवाला बस सूरतगढ़ से चलाने के बाद से ये विवाद उत्पन हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 08:11 IST
हरियाणा-राजस्थान विवाद: सवारियों से भरी हिसार रोडवेज की बस नोहर आरटीओ ने की इंपाउंड, देर रात भटकते रहे लोग #CityStates #Hisar #HaryanaTransportDepartment #RtoOfRajasthan #HisarRoadwaysBus #SubahSamachar