UP: 'वो बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहा था और मैं..., गोताखोर आते तो बच जाती बेटे की जान'; युवराज के पिता का दर्द
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 टी प्वाइंट के पास बेसमेंट के लिए बने गड्ढे में भरे पानी में कार समेत डूबे सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रविवार को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पिता की शिकायत पर दो बिल्डर कंपनी एमजे विशटाउन व लोटस ग्रीन खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने राजकुमार मेहता की शिकायत पर बिल्डर के खिलाफ बीएनएस की धारा-105 (गैर इरादतन हत्या), 106 (1) (किसी व्यक्ति के द्वारा की गई लापरवाही या जल्दबाजी से किसी व्यक्ति की मृत्यु, धारा-125 (मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने) की धाराओं में केस दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 08:01 IST
UP: 'वो बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहा था और मैं..., गोताखोर आते तो बच जाती बेटे की जान'; युवराज के पिता का दर्द #CityStates #Noida #NoidaAccident #SubahSamachar
