UP: 'मदद के लिए 12 बजे भेजा संदेश, रात 3 बजे हुआ डिलीवर', 40 फीट की क्रेन न आई काम; युवराज मौत केस में खुलासा

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में हुए सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया गया कि कार सड़क से लगभग 70 फीट दूर जाकर पानी में डूबी मिली। जबकि जो क्रेन मंगवाई गई थी उसकी पहुंच केवल 40 फीट तक ही हो पा रही थी। चारों ओर झाड़ियां और गहरा पानी होने के कारण बोट उतारने की भी जगह नहीं मिल सकी। कोहरे और अंधेरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी देरी हुई। संसाधनों की कमी और तकनीकी दिक्कतों के चलते देर रात तक कार को बाहर नहीं निकाला जा सका।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'मदद के लिए 12 बजे भेजा संदेश, रात 3 बजे हुआ डिलीवर', 40 फीट की क्रेन न आई काम; युवराज मौत केस में खुलासा #CityStates #Noida #NoidaAccident #SubahSamachar